सोनीपत में बिजली की एलटी लाइन व एबी केबल चोरी, बिजली आपूर्ति ठप
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
सोनीपत, 21 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले में बिजली निगम की एलटी लाइन और एबी केबल चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। अज्ञात
चोरों ने वारदात कर इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित की और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण
निगम को लगभग 73 हजार रुपए का वित्तीय नुकसान पहुंचाया।
निगम सिटी सब-डिवीजन के एसडीओ ने शिकायत में बुधवार को बताया
कि 11 केवी बांगड़ एपी फीडर के प्यारेवाला ट्रांसफॉर्मर से करीब 630 मीटर एलटी लाइन
(तीन स्पैन) तार चोरी कर लिए गए। इसके साथ ही सांदल कलां निवासी संदीप की भूमि से लगभग
80 मीटर एबी केबल भी उखाड़ ली गई। चोरी के कारण उपभोक्ताओं को लंबे समय तक बिजली कटौती
का सामना करना पड़ा। एसडीओ ने थाना बड़ी में चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस
ने शिकायत मिलने के बाद एएसआई वाकिब घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पीएसआई
बिट्टू रावल को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी और
संभावित से पूछताछ शुरू कर दी है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान
कर जल्द ही गिरफ्तारी करने का दावा किया गया है। बिजली निगम ने लोगों से अपील की है
कि किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या निगम को दें, ताकि भविष्य में इस तरह की
चोरी रोकी जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



