बिजनौर,19 जनवरी ( हि.स.) | गन्ने के एक खेत में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त तीन दिन पूर्व घर से गायब एक व्यक्ति के रूप में हुई। थाना नगीना देहात पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर ऑटोप्सी के लिए बिजनौर भेज दिया।
थाना नगीना देहात के ग्राम नयागांव निवासी रामचंद्र पुत्र हरकेश के गन्ने के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव के पड़ा होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना नगीना देहात की पुलिस टीम व भरत कुमार सोनकर क्षेत्राधिकारी नगीना मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया, और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। मृतक की पहचान जुल्फिकार(55 वर्ष) पुत्र जमीर निवासी ग्राम मुहम्मदपुर ओलिपुरी थाना नजीबाबाद के रूप मे हुई। जानकारी करने पर पता चला कि मृतक जुल्फिकार की शनिवार को थाना नजीबाबाद में गुमशुदगी दर्ज हुई है,मृतक के चेहरे व पैर पर चोट के नीले निशान हैं। थाना नगीना देहात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर मोर्चरी भेज दिया।सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर गये। पुलिस घटना पर गहनता से हर पहलू से जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र