सोनीपत, 19 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
में वर्मा लैब में सैंपल कलेक्शन का काम करने वाले 21 वर्षीय शाहिद पर चाकू से हमला
हुआ। हमलावरों ने शाहिद के पेट और छाती पर पांच जगह वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से
घायल हो गया। उसे पहले नागरिक अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,
जहां देर रात उसका ऑपरेशन हुआ।
सोमवार
शाम शाहिद एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट देने जा रहा था। नागरिक अस्पताल के पास बाइक
सवार युवकों ने उसे रोककर घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। घायल शाहिद को राहगीरों
ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
शाहिद
के भाई मोहित ने बताया कि हमलावर तिहाड़ खुर्द गांव के सागर और रोहित राणा थे, जिन्होंने
अपने साथियों के साथ मिलकर शाहिद पर हमला किया। घटना से पहले शाहिद और हमलावरों के
बीच कहासुनी हुई थी। मोहित ने अपने भाई की गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल
में भर्ती कराया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। सेक्टर-27
थाना के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम नागरिक अस्पताल पहुंची।
वहां डॉक्टरों ने बताया कि शाहिद के शरीर पर चाकू के पांच घाव हैं। पुलिस ने मोहित
के बयान पर सागर, रोहित और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना