आयुष मंत्रालय के तहत लगाया गया स्वास्थ्य कैंप

भागलपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गाँव में बुधवार को आयुष मंत्रालय के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बीमारियों से बचाव की जानकारी देना था।

आयुष मंत्रालय की टीम इस समय एक विशेष सर्वेक्षण भी कर रही है। जिसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की दिनचर्या, खानपान, स्वास्थ्य संबंधी आदतों और उनसे जुड़ी बीमारियों का अध्ययन किया जा रहा है। इस सर्वे से यह पता लगाया जाएगा कि किस इलाके में किस तरह की बीमारी ज़्यादा पाई जाती है और उसके पीछे प्रमुख कारण क्या हैं। स्वास्थ्य कैंप में गाँव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और गठिया, पेट की बीमारी, माइग्रेन, छाती के संक्रमण, मधुमेह जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उचित उपचार के लिए दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में आए डॉक्टरों और अधिकारियों ने ग्रामीणों को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने, योग-प्राणायाम करने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर