
भागलपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सम्राट अशोक भवन में शनिवार को जिला प्रशासन और मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान करने के लिए काफी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंचे। भागलपुर मायागंज अस्पताल से आए मेडिकल टीम ने कागजी कार्रवाई एवं जांच के बाद लोगों ब्लड लिया। सबसे पहले बीडीओ संजीव कुमार और थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने रक्तदान किया। जिसके बाद दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुलतानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, उप सभापति नीलम देवी, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार और थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
रक्तदान शिविर में आए मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक, सभापति, उपसभापति और थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है। इससे कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। रक्तदान करने को लेकर लोग डरते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। लोगों को हर 3 महीना में रक्तदान करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने कहा कि भागलपुर ब्लड बैंक लोगों के लिए एक प्रेरणा का रूप बन चुकी है। यहां से कई लोगों को ब्लड देकर जान बचाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर