
रोहतक, 2 अप्रैल (हि.स.)। सेक्टर दो स्थित एक मकान के ताले तोडक़र चोर लाखों रूपये की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार सेक्टर दो निवासी मुकेश ने बताया कि परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे तभी पीछे से चोर मकान के ताले तोडक़र अलमारी से दो लाख रूपये नकद व सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। पुलिस ने इस संबंध में मुकेश की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल