पलवल में फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से  दो लाख की लूट

पलवल, 15 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में उज्जवला फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित कर्मचारी अंकित महिला स्व-सहायता समूहों से किस्त वसूली कर कंपनी कार्यालय लौट रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों मे उस पर हमला करके लूट की घटना को अंजाम दिया।

मिली जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार की है। अंकित हरी नगर स्थित एक महिला समूह से 1.91 लाख रुपए की किस्त वसूल कर अपनी बाइक से कंपनी कार्यालय की तरफ जा रहा था। पलवल-हसनपुर मार्ग पर गोलाया पब्लिक स्कूल के सामने एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उसकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने अंकित के साथ मारपीट की और उसे जमीन पर गिरा दिया। इसी दौरान वे नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

घायल अंकित ने तुरंत कंपनी प्रबंधन को घटना की सूचना दी। उसे इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उज्जवला फाइनेंस कंपनी महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करती है और उनसे नियमित किस्तों में वसूली करती है। इस तरह की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर