धमतरी, 12 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले अंतर्गत नगर पंचायत नगरी की निवासी ललिता ध्रुव ने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी फोटो कापी की दुकान को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। पहले उनकी दुकान पर केवल एक पुरानी फोटो कापी मशीन थी, जिससे उनकी आय सीमित थी। कोविड-19 महामारी और लाकडाउन के दौरान उनकी आय का स्रोत लगभग समाप्त हो गया। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। ऐसे समय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने का नया अवसर प्रदान किया।
ललिता ध्रुव ने नगर पंचायत नगरी कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवेदन किया और उन्हें 10 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। ललिता ध्रुव ने इस राशि से अपनी पुरानी फोटो कापी मशीन की मरम्मत कराई। इसके साथ उन्होंने कुछ अतिरिक्त स्टेशनरी आइटम, जैसे- पेन, नोटबुक, फाइल और प्रिंटिंग पेपर का स्टाक खरीदा। पहला ऋण समय पर चुकाने के बाद रवि को 20 हजार रुपये का दूसरा ऋण प्राप्त हुआ। उन्होंने इस राशि से एक नई मल्टी-फंक्शन प्रिंटर मशीन खरीदी, जो फोटो कॉपी, प्रिंटिंग और स्कैनिंग की सुविधा प्रदान करती है।
दुकान में बिजली की बेहतर व्यवस्था और ग्राहकों के बैठने के लिए जगह बनाई। मालूम हो कि पहले ललिता ध्रुव की दैनिक आय तीन सौ से चार सौ रुपये थी, जो अब 15 सौ से दो हजार तक पहुंच गई है। अब वह अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर पा रही हैं।
नई मशीन और अतिरिक्त सेवाओं की वजह से उनके ग्राहकों की संख्या बढ़ गई। आसपास के स्कूल और कालेज के छात्र उनकी दुकान के नियमित ग्राहक बन गए हैं। ललिता ध्रुव अब अपने क्षेत्र में एक सफल छोटे व्यापारी के रूप में जानी जाती हैं। उनकी सफलता ने अन्य व्यापारियों को भी स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने उनकी दुकान को नया जीवन दिया। इस योजना ने उसे आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार को बेहतर जीवन देने का अवसर दिया। सभी से कहा कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपने सपनों को साकार करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा