पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी जमीन कारोबारी रमेश की हत्या, तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 28, 2025

रांची, 28 मई (हि.स.)। कांके थाना क्षेत्र में हुए रमेश हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। जमीन कारोबारी रमेश की हत्या की पूरी साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रमेश की पत्नी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मृतक की पत्नी तनु लकड़ा, प्रेमी शाहिद अंसारी और सतीश बैठा शामिल है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार मोबाइल फोन, चाकू और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि रांची के कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में 19 मई की सुबह रमेश उरांव नाम के जमीन कारोबारी चाकू से काटकर हत्या कर दी गई थी। रमेश की हत्या के बाद इलाके में स्थानीय लोगों के जरिये जमकर हंगामा भी किया गया था। इसके देखते हुए एसएसपी ने हेडक्वार्टर डीएसपी वन अमर पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। पुलिस की टीम ने रमेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं।
डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि रमेश हत्याकांड को अवैध संबंध की वजह से अंजाम दिया गया था जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी। टीम ने तकनीकी सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर कई जिलों जैसे रामगढ़, हजारीबाग, चतरा एवं गया (बिहार) में छापेमारी की। अनुसंधान के क्रम में कांड में सबसे पहले शाहिद अंसारी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मिले कई तकनीकी साक्ष्य ने शाहिद अंसारी को शक के घेरे में रखा था। जब शाहिद अंसारी से कड़ाई से पूछताछ की गई तब एक घिनौनी साजिश का खुलासा हुआ। गिरफ्तार शाहिद ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि रमेश उरांव के साथ काफी वर्षों से वह मिल कर जमीन का काम करता था। इस दौरान शाहिद का रमेश के घर प्रायः आना जाना होता था। इसी क्रम में शाहिद अंसारी की रमेश की पत्नी तनु लकड़ा से जान पहचान हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया। दोनों अक्सर मोबाइल पर घंटों बात करते रहते थे। इसी दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी बनने लगे। जब इस बात जानकारी रमेश उरांव को हुई तो उसने अपनी पत्नी पर के साथ मारपीट करने लगा।
अपने रमेश की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमी शाहिद अंसारी के साथ मिलकर रमेश की पत्नी ने उसके हत्या की योजना बना डाली। घटना की रात रमेश और उसकी पत्नी सपरिवार अपने बच्चों के मुंडन कार्यक्रम सह रात्रि भोज में सर्वोदय नगर में शामिल होने गए। इस दौरान शाहिद अंसारी रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल रमेश के पल-पल की खबर अपने मित्र सतीश बैठा के माध्यम से ले रहा था, साथ ही शाहिद अंसारी रमेश की पत्नी से भी लगातार फोन के माध्यम से संपर्क में था। रमेश के कमरे की चाबी भी उसकी पत्नी ने ही शाहिद अंसारी को उपलब्ध करा दी थी। इसी बीच रमेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जैसे ही घर में घुसा, वैसे ही सुनियोजित योजना के तहत पत्नी वॉशरूम चली गई। इधर रमेश जैसे ही अपने कमरे में गया तो शाहिद अंसारी ने दरवाजा खोलते ही रमेश पर चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए, जिससे रमेश उरांव की मौत हो गई
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शाहिद हजारीबाग भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद अंसारी के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में उसने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने हत्या का तरीका और सुनियोजित षड्यंत्र को भी विस्तारपूर्वक पुलिस से बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे