म्यूटेशन के बदले रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जालोर में कार्रवाई करते हुए पटवार हल्का बागरा के पटवारी पूरणमल को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी पर कृषि भूमि के म्यूटेशन के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।

एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि पटवारी पूरणमल, तहसील व जिला जालोर में स्थित बागरा क्षेत्र के एक परिवादी से उसकी कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा था और लगातार परेशान कर रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में तथा एसीबी चौकी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी पटवारी को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही दबोच लिया गया।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव एवं महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। साथ ही उसके ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई भी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर