पांडेश्वर में जमीन धंसने से दहशत में लोग, भाजपा ने ईसीएल को ठहराया जिम्मेवार

पश्चिम बर्दवान, 7 अगस्त (हि.स.)।

पश्चिम बर्दवान जिले के पांडवेश्वर के हरिपुर हिंदी हाई स्कूल के खेल के मैदान का एक हिस्सा धंसने से इलाके के लोगों में दहशत है।

मंगलवार शाम हरिपुर में जमीन धंसने की खबर पाकर हरिपुर ग्राम पंचायत की प्रधान आशा मंडल मौके पर पहुंचीं। पांडवेश्वर थाने की पुलिस और ईसीएल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हरिपुर ग्राम पंचायत की मुखिया आशा मंडल ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं लेकिन ईसीएल अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इलाके के निवासी दहशत में हैं।

वहीं मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि खदान वाले इलाकों में होने वाले भू धंसान के लिए पूरी तरह से ईसीएल प्रशासन जिम्मेवार है। तिवारी ने कहा कि कोयला निकालने के बाद खदानों में बालू की भराई में पैसों की लूट होती है। पंचायत और जिला परिषद इसकी देखरेख नहीं करती है और यदि इस प्रकार की घटना में कोई पीड़ित होता है तो उसके पास पुलिस के पास शिकायत करने का भी परिवेश नहीं होता है। वह भय के साए में जीने को मजबूर होता है। खदान क्षेत्र में रहने वाले लोग आज के दौर में भी गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

हालांकि, ईसीएल की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

   

सम्बंधित खबर