पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य को लेकर जमीन सर्वें की प्रक्रिया प्रारंभ

सहरसा, 28 मई (हि.स.)।पूर्णिया एक्सप्रेस वें निर्माण कार्य को लेकर जमीन सर्वे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

एक्सप्रेस वे निर्माण ससमय पूर्ण करनें को लेकर समाजसेवी अमरेंद्र झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से मुलाकात कर निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की।

उन्होंनें बताया कि सभी प्रखंड से एक्सप्रेस वे लाइन के जमीन का खाता खेसरा रकवा नाम सर्वे कर जिला द्वारा एनएचएआई को भेजा जा रहा है।इसके बाद अगले पंद्रह दिनों के बाद अखबार में गजट का प्रकाशन होगा।कि किस गांव के खाता मालिक की जमीन ली जा रही है।

इसमें जो नाम होगा जिनका अभी ऑनलाइन पंजी 2 में है।उन्होंने लोगो को जागृत कर किसान रैयत के जमीन प्राथमिकता से दाखिल खारिज कर रहे सीओ द्वारा आनलाइन करा ले।जहा रैयतो को दिक्कत होने पर हरसंभव मदद करने की बात कही।इसके लिए उन्होंने सभी को अनुरोध किया कि जो आपस में कुछ जमीन के मुद्दा विवाद है पंचानमा बंटवारा नही हुआ जल्द कर ले और दाखिल खारिज करा ले और सभी को जानकारी दे।इस सिक्स लेन एक्सप्रेस वे के बनने से जेम्हरा से मधेपुरा, सहरसा पूर्णिया को विशेष सुविधा व सहूलियत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर