असम की पहाड़ी लाइन पर भूस्खलन,त्रिपुरा में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए समीक्षा बैठक

अगरतला, 24 जून (हि.स.)। असम में लामडिंग-बदरपुर पहाड़ी लाइन पर भूस्खलन के कारण पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के अधिकारियों ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने त्रिपुरा में ईंधन और अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के स्टॉक की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की है।

राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के अधिकारियों ने असम में भूस्खलन प्रभावित रेलवे लाइन पर बीते कल यानि सोमवार से यात्री और मालगाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसको देखते हुए मौजूदा स्थिति का आकलन करने और आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति और ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है।

उन्होंने बताया कि त्रिपुरा सरकार के संबंधित मंडल अधिकारी ने असम के बदरपुर में मौजूद पूसीरे के क्षेत्री प्रबंधक से पहले ही बात कर ली है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि पूसीरे के इंजीनियरों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भूस्खलन से क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन को बहाल करने के लिए युद्धकालीन गतिविधियों को अंजाम दिया है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर