किश्तवाड़-पाडर रोड पर पथरनाकी के पास भूस्खलन जारी, भारी बारिश और बिजली गिरने से हालात गंभीर
- Admin Admin
- Apr 20, 2025

जम्मू,, 20 अप्रैल (हि.स.)। किश्तवाड़-पाडर रोड पर पथरनाकी के पास सिंकिंग जोन में रातभर और सुबह भारी बारिश व बिजली गिरने के बीच भूस्खलन की घटनाएं लगातार जारी हैं।
डाचन और किश्तवाड़-छत्रू रोड समेत अन्य क्षेत्रों से भी छोटे भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं।
डाडपेठ क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उनके इलाके में जल स्तर बढ़ रहा है और उनके पारंपरिक चक्की व रिहायशी मकान जो जलस्रोतों के पास स्थित हैं, खतरे की जद में आ गए हैं।
उन्होंने बताया कि डाडपेठ में निर्माणाधीन पुल के पास मलबा न डालने के लिए संबंधित कंपनी से कई बार अनुरोध किया गय, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन किश्तवाड़ से आग्रह किया है कि भारी बारिश के बीच संभावित नुकसान से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
जिला प्रशासन किश्तवाड़ ने पहले ही एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम या पुलिस कंट्रोल रूम किश्तवाड़ से संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता