सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में सीजेआई और वरिष्ठ जजों ने छका लंगर

नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में गुरुवार को गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर लंगर का आयोजन किया गया। इसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, सूर्यकांत सहित अन्य जजों ने लंगर छका।

गुरु नानक देव जी की जयंती पर 15 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में अवकाश की वजह से आज ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से लंगर का आयोजन किया गया।लंगर में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एन कोकेश्वर सिंह, जस्टिस राजेश बिंदल, जस्टिस उज्जवल भूईयां, जस्टिस केवी विश्वनाथन, जस्टिस पीबी बराले, जस्टिस जेजे माहेश्वरी और जस्टिस पीएस नरसिम्हा मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों ने भी लंगर छका।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर