
कछार (असम), 09 मार्च (हि.स.)। जिला के धोलाई में आज दोपहर बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में सिगरेट जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
कछार पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि खुफिया सूचना के आधार पर धोलाई में एक टाटा ट्रक (एएल-01एलसी-0213) को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से 1100 पैकेट ईएसएसई गोल्ड नामक ब्रांड के सिगरेट (सिगरेट की संख्या 11,000) बरामद की गई। सिगरेट को कुछ कार्टूनों के अंदर छिपाकर रखा गया था।
पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान दिलदार हुसैन लस्कर (35) के रूप में की गयी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाहन मिजोरम की राजधानी आइजोल से आ रहा था। मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी