बलरामपुर: पीपीटी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक
- Admin Admin
- Mar 20, 2025
बलरामपुर, 20 मार्च (हि.स.)। रामानुजगंज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में नए सत्र में प्रवेश के लिए पीपीटी प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक है। कॉलेज प्राचार्य ने आज गुरुवार को बताया कि डिप्लोमा पाठ्यपूर्ण करने के उपरांत विभिन्न शासकीय क्षेत्रों जैस विद्युत, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नगरीय निकाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बीएसपी, एनटीपीसी, एनएमडीसी, एसएससी, सिंचाई विभाग इत्यादि में जूनियर इंजिनियर के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय



