ठाणे में देर रात प्रशासन की सफाई मुहिम,जगमगाया रेलवे स्टेशन
- Admin Admin
- Jan 03, 2026

मुंबई,03 जनवरी ( हि.से.) । साफ, सुंदर और हेल्दी ठाणे की तरफ एक और टिकाऊ कदम उठाते हुए, ठाणे रेलवे स्टेशन इलाके में देर रात तक एक बड़ा 'डीप क्लीन ड्राइव' चलाया गया। लोगों ने खुशी जताई कि सेटीस पूल और ईस्ट कोपरी और वेस्ट नौपाड़ा साइड्स समेत पूरे इलाके को पानी से साफ किया गया और धोया गया।
यह अभियान स्वच्छ सर्वे 2025-26 के तहत शुक्रवार रात 10 बजे से चलाया गया। इस अभियान में ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, टीएमटी, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, एनक्रोचमेंट डिपार्टमेंट, ट्रैफिक पुलिस, रेलवे डिपार्टमेंट, वॉटर सप्लाई, वर्कशॉप, पार्क्स, एजुकेशन और पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट ने हिस्सा लिया। इस अभियान में अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
शहर की सफाई की पहल म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव के गाइडेंस में चलाई गई। खास बात यह है कि पानी के दोबारा इस्तेमाल के कॉन्सेप्ट के हिसाब से, कोपरी के एसटीपी प्रोजेक्ट से रीसायकल किए गए पानी का इस्तेमाल करके, रेलवे स्टेशन के पूरब और पश्चिम हिस्से, सतीस पूल और इलाके को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से साफ किया गया।
इस डीप क्लीन ड्राइव में ट्रांसपोर्ट ब्रांच के पुलिस असिस्टेंट पंकज शिरसाठ टीएमटी मैनेजर भालचंद्र बेहरे, मनपा डिप्टी कमिश्नर मधुकर बोडके श्रीमत, ट्रांसपोर्ट ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप पाटिल, मनपा हेल्थ ऑफिसर डॉ. रानी शिंदे, पंजाबराव कवले, लक्ष्मण पुरी के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के करीब 300 से 350 कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस सफाई अभियान की वजह से ठाणे रेलवे स्टेशन का इलाका साफ, सुरक्षित और नागरिकों के लिए आसान हो गया है। अपील की गई कि सफाई सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर ठाणेकर का कर्तव्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



