लेटरल एंट्रीः बीटेक-बी फार्मेसी की 230 सीटें आवंटित

हमीरपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बीटेक और बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में बीटेक की 188 और बी फार्मेसी की 52 सीटें आवंटित की हैं।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि बीटेक और बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए सीटों का आवंटन डिप्लोमा की मेरिट के आधार पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुई है, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थान में 20 अगस्त सायं चार बजे तक रिपोर्ट करनी होगी।

तकनीकी विविः खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एमए/एमएससी योग, एमटेक सीएससी, बीएचएमसीटी की खाली सीटों को भरने के लिए 19 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग होगी। पात्र अभ्यर्थी उपरोक्त विषयों में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। स्पॉट काउंसलिंग तकनीकी विवि परिसर में होगी। वहीं, जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में एमटेक सिविल की खाली सीटों के लिए भी उपरोक्त तिथि को स्पॉट काउंसलिंग होगी। बीएससी एचएमसीटी में प्रवेश के लिए एचपीटीयू ऑफ कैंपस नगरोटा बगवां, केसी पंडोगा व एलआर सोलन में 19 अगस्त को ही स्पॉट काउंसलिंग होगी।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि उपरोक्त विषयों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। पात्र अभ्यर्थी प्रवेश से संबंधित ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर