ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर से गुजरात में टेक्नोलॉजी क्षेत्र के एक नए अध्याय की शुरुआत : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

• मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गिफ्ट सिटी में इनफिनियन टेक्नोलॉजीज के ‘ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर’ का किया शुभारंभ
गांधीनगर, 24 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में इनफिनियन टेक्नोलॉजीज इंडिया के नए ‘ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर’ का शुभारंभ किया। उन्हाेंने राज्य के पहले ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर काे विकसित भारत के निर्माण के लिए गुजरात की प्रतिबद्धता का श्रेष्ठतम उदाहरण बताया।
इस माैके पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी की घोषणा के एक महीने के भीतर ही आज इसका शुभारंभ कर दिया है। उन्हाेंने कहा कि गिफ्ट सिटी में इस ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के संचालन होने से गुजरात में टेक्नोलॉजी क्षेत्र के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। इस सेंटर के कारण गुजरात देश और दुनिया को सेमीकंडक्टर सॉल्यूशन उपलब्ध कराने में और अधिक सक्षम होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि भारत के पास दुनिया का सबसे अफोर्डेबल इंटेलेक्चुअल मैनपावर है और बहुत तेजी से विकसित हो रही हमारी नॉलेज-बेस्ड इकोनॉमी इसका बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि गुजरात देश का एकमात्र राज्य है, जहां तीन सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि देश की पहली मेक इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप भी गुजरात में ही बनेगी। भारत के विकास में गुजरात के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.3 फीसदी, औद्योगिक उत्पादन में 18 फीसदी और कुल निर्यात में 31 फीसदी के योगदान के साथ गुजरात औद्योगिक उत्कृष्टता, नवाचार और वैश्वीकरण में अग्रणी है।
इस माैके पर इनफिनियन टेक्नोलॉजीज और आईआईटी-गांधीनगर के बीच इंडस्ट्रियल रिसर्च, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, इनोवेशन और टैलेंट डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव डॉ. मोना खंधार ने गुजरात सरकार की ‘ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी 2025-30’ के अंतर्गत देय वित्तीय प्रोत्साहन का स्वीकृति पत्र इनफिनियन टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) योहेन हेनेबेक को सौंपा।
इनफिनियन टेक्नोलॉजीज के सीईओ योहेन हेनेबेक ने कहा कि भारत तेजी से दुनिया के सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित हो रहा है, जिसमें गुजरात अपनी उद्योग अनुकूल नीतियों के परिणामस्वरूप सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत के हृदय के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने गुजरात सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में उनकी कंपनी गुजरात में 500 पेशेवर इंजीनियरों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। इनफिनियन टेक्नोलॉजीज इंडिया के प्रबंध निदेशक विनय शेनॉय ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी का स्वागत किया और ‘ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी 2025-30’ के तहत सबसे पहले इनफिनियन को महत्वपूर्ण लाभ और सहयोग प्रदान करने के लिए गुजरात सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार और गिफ्ट सिटी के चेयरमैन डॉ. हसमुख अढिया और आईआईटी-गांधीनगर के निदेशक प्रो. रजत मूना के अलावा गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और इनफिनियन टेक्नोलॉजीज के प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय