मंत्री ने किया जंगल सफ़ारी का उद्घाटन, कहा नेतरहाट झारखंड का प्राकृतिक रत्न

लातेहार, 20 नवंबर (हि.स.)। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने नेतरहाट में बुधवार को झारखंड के पहले जंगल सफ़ारी का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि नेतरहाट के जंगल में जंगल सफ़ारी की शुरूआत की गई है। यह पर्यटन विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

उन्होंने कहा कि झारखंड पर्यटन विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई यह पहल पर्यटकों को नेतरहाट की प्राकृतिक संपदा का और अधिक नज़दीकी एवं रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी।

मंत्री ने कहा कि नेतरहाट झारखंड का प्राकृतिक रत्न है। जंगल सफ़ारी की शुरुआत से पर्यटक अब यहां के घने जंगलों, विविध वन्यजीवों और अनछुए प्राकृतिक सौन्दर्य को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से देख सकेंगे। यह पहल प्रदेश में पर्यटन को नई गति देगी और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार एवं आजीविका के नए अवसर तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि जंगल सफ़ारी के अंतर्गत पर्यटकों के लिए मार्गदर्शित सफर, सुरक्षा मानकों का पालन, और पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। यह परियोजना राज्य में सस्टेनेबल और एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर