सोनीपत:पाकिस्तान के खिलाफ वकीलों ने किया प्रदर्शन

-न्यायपालिका

की जवाबदेही की उठाई मांग

सोनीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर हत्याकांड के विरोध

में सोनीपत जिला अदालत परिसर में वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। एडवोकेट काउंसिल

हरियाणा और जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

की और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा।

प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा कि आतंकियों ने धर्म के आधार

पर जिस निर्ममता से मासूम नागरिकों की हत्या की है, वह मानवता के विरुद्ध अपराध है।

अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गंगाना ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसका

माकूल जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि यदि इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता

प्रमाणित होती है, तो भारत सरकार को सख्त सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए।

एडवोकेट रजनीश मलिक ने कहा कि वकील समाज एकजुट होकर इस नरसंहार

का विरोध कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायपालिका की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता

और जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर न्याय मिल

सके। इस संदर्भ में राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेजा गया है।

वकीलों ने कहा कि भारत के लोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश के

प्रति समर्पित हैं, और आतंकवाद के खिलाफ इस राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे विश्व में

जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का

पूरी तरह से खात्मा किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर