राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मत्स्य विश्वविद्यालय में 61.75 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Alwar

अलवर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे तथा केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अलवर के हल्दीना स्थित राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय परिसर में 61.75 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा संविधान पार्क का अवलोकन भी किया। राज्यपाल बागडे ने शिलान्यास कार्यक्रम के उद्बोधन में महाराजा भर्तृहरि को नमन करते हुए विश्वास जताया कि उनकी तपोभूमि पर स्थापित यह विश्वविद्यालय भर्तृहरि के आदर्शों को आत्मसात करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से देश-विदेश में ज्ञान का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 61.75 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों से विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह विश्वविद्यालय अपने चहुँमुखी विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा। राज्यपाल ने कहा कि महाराजा भर्तृहरि हमारे देश की महान विभूतियों में से एक थे। उनकी रचनाएँ – नीति शतक, श्रृंगार शतक और वैराग्य शतक– अपनी सरल, मधुर और प्रवाहमय भाषा के कारण पढ़ने वालों के हृदय व मन को प्रभावित करती हैं। उन्होंने प्राचीन गुरुकुल परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि इन गुरुकुलों में विद्यार्थियों को न केवल बौद्धिक और शारीरिक रूप से सक्षम बनाया जाता था, बल्कि उन्हें एक आदर्श नागरिक के रूप में भी तैयार किया जाता था। उन्होंने नई शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नीति भारतीय परंपराओं और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप है। विश्वविद्यालय को इस नीति के अनुसार अपने पाठ्यक्रमों को अद्यतन करने के प्रयास करने चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को व्यावहारिक और कौशल-आधारित शिक्षा मिल सके, जिससे देश और समाज दोनों को लाभ हो। उन्होंने विद्यार्थियों को बहुआयामी शिक्षा अपनाने की सलाह दी और कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि जीवन में व्यावहारिक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा दे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों और सादगी के प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे उनका स्वागत फूल-माला से नहीं, बल्कि शोध पुस्तकों के साथ करें। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय को शैक्षणिक गुणवत्ता के उच्चतम मानकों पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने महाराजा भर्तृहरि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अलवर उनकी तपोभूमि रही है, जहां उन्होंने नीति शतक, श्रृंगार शतक और वैराग्य शतक की रचना की, जो व्यक्ति को शासन, सांसारिक आकर्षण और मोक्ष की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। भूपेंद्र यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को समर्पित संविधान पार्क बनाया गया है, जो विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक बनाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हल्दीना क्षेत्र में बालिका सैनिक स्कूल की मांग वर्षों से चली आ रही थी, जिसे मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रस्तुत किए गए बजट में स्वीकृति दी है। इसके निर्माण से क्षेत्र की बालिकाओं को सेना में जाने की प्रेरणा मिलेगी। मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शील सिंधु पांडेय ने विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना 23 अगस्त 2012 को हुई थी और अब तक चार दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं, जबकि पांचवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 61.75 करोड़ रुपये की लागत से द्वितीय चरण में छात्र-छात्राओं के हॉस्टल, खेल मैदान, खेल सुविधाओं, प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय, आवासीय परिसर और अन्य आवश्यक संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने 2023 में नई शिक्षा नीति लागू की और परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है। उन्होंने यह भी बताया कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो मिनी बसें, एक वाटर टैंकर और सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय में 10 नए विभाग, ऑनलाइन और ऑफलाइन लाइब्रेरी तथा खेल परिसर विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विश्वविद्यालय में 61.75 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिसमें छात्रावास, खेल मैदान, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर, विश्वविद्यालय के द्वारों का नवीनीकरण, गेस्ट हाउस, पुरानी इमारतों का संरक्षण और उद्यान निर्माण आदि शामिल हैं। इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, पूर्व विधायक जयराम जाटव, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रधान दौलतराम जाटव और वीरमती देवी, सहायक रजिस्ट्रार अशुतोष शर्मा, संजय नरूका, इंद्र यादव, रामावतार चौधरी, सुमन चौधरी, देशराज खरेरा, अरुण जैन, प्रेम पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, विश्वविद्यालय का स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

   

सम्बंधित खबर