राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष और बीएसएफ के महानिरीक्षक

राज्यपाल और बीएसएफ अधिकारी

रांची, 05 मई (हि.स.)। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज भवन में भेंट की। इस क्रम में मरांडी ने राज्य की वर्तमान गिरती हुई विधि-व्यवस्था की स्थिति की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही, उन्होंने पुलिस महानिदेशक के पद को लेकर राज्य सरकार के रवैये से भी अवगत कराया।

वहीं, राज्यपाल से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, मेरु कैंप, हजारीबाग के महानिरीक्षक धीरेंद्र संभाजी कुटे एवं अन्य वरीय अधिकारियों ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। उक्त अवसर पर महानिरीक्षक ने राज्यपाल को भूमि संबंधित समस्याओं की ओर अवगत कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर