मंडी शहर की आवासीय कॉलोनी मट्ट को मलबे से नुकसान का खतरा
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

मंडी, 17 जुलाई (हि.स.)। मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर 9 के तहत आने वाले अप्पर सैण मट्ट पर मलबे का कहर बरपने का खतरा लगातार बना हुआ है। वरिष्ठ नागरिक सुधार सभा अप्पर सैण मट्ट ने उपायुक्त मंडी से गुहार लगाई है कि 30 जून की आधी रात को हुई भारी बारिश से बीर रोड़ व गणपति रोड़ पर कई बड़े बड़े ल्हासे गिरे हैं। इनके साथ बड़े बड़े पत्थर, चट्टानें व पेड़ भी साथ ही आ गए हैं। दो सप्ताह बीत जाने पर भी लोक निर्माण विभाग ने इस मलबे को हटाया नहीं है। यह लगातार बारिश के कारण नीचे की ओर खिसक रहा है। यह आवासीय कालोनी अप्पर सैण व मट्ट पर कहर ढा सकता हैं। गुहार लगाई है कि इससे पहले कि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए, इस मलबे को हटाकर लोगों में जो खौफ बना हुआ है उससे निजात दिलाई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा