पीडीए के अधूरे नाले को छोड़ने से संक्रमण महामारी का खतरा बढ़ा
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

-पार्षद किरन जायसवाल ने आई जी आर एस के माध्यम से की शिकायत
प्रयागराज, 17 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा शंकर लाल भार्गव रोड आर्य कन्या डॉट पुल से सिमेट्री रोड तक 57 स्थानों पर नाला कनेक्ट नहीं किया गया है। जगह-जगह आधा अधूरा बनाए नाले में पानी ब्लॉक होने से मच्छरों का प्रकोप पैदा हो गया है। महामारी जैसी स्थिति पैदा होने की पूरी सम्भावना है। पार्षद किरन जायसवाल ने लगातार पीडीए के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक किसी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। जिस पर उन्होंने आज आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।
पार्षद ने कहा है कि इंटरलॉकिंग का कार्य भी जगह जगह अधूरा पड़ा हुआ है। जो इंटरलॉकिंग बिछाई गई है वह भी कई जगह दब गई है। यही हाल कोठा पार्चा डाट के पुल से सत्ती शाह चौराहा होते हुए सिमेट्री रोड तक का है। कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं एवं इस रोड की भी नाली का कार्य अधूरा पड़ा है। पार्षद ने कहा कि इन दोनों रोडों पर नाली कनेक्ट जब नहीं किया गया तो ठेकेदार और पीडीए के अधिकारियों को सोचना चाहिए कि पानी कहां जाएगा। नाली के अधूरा छोड़ने से नाली में पानी का डिस्पोजल नहीं होने से मच्छर के प्रकोप से लोग बीमार हो रहे हैं। मेन रोड से नाली को कनेक्ट करने के लिए कही पर भी छोटे पाइप नहीं लगे हैं। जिस कारण से बारिश का पानी रोड पर भरेगा और नाली में निकासी नहीं हो पाएगी।
किरन जायसवाल ने कहा कि आर्य कन्या के पुल से पुलिस बूथ चौराहा होते हुए सिमेट्री रोड तक एवं कोठा पार्चा डॉट पुल से सत्ती शाह चौराहा होते हुए सिमेट्री रोड तक बिजली के खंभे पहले नगर निगम में दोनों पटरी में लगाए गए थे, परंतु पीडीए द्वारा एक ही पटरी में कर देने और दूर दूर करने से दोनों ही रोड में अंधेरा छाया हुआ है। शंकर लाल भार्गव रोड और त्रिवेणी रोड दोनो में ही पहले के अनुसार आज बहुत ही कम रोशनी है। पीडीए का जो पैनल बॉक्स लगाया गया है वह अत्यंत खतरनाक स्थिति में है। त्रिवेणी रोड में दो बार करंट उतर चुका है। जो केबल लोगों के मकान में गई है वह खुली हुई है। यह बिजली विभाग पीडीए से किया गया है। वह इस प्रकार किया गया है जैसे अस्थाई कुम्भ मेला के लिए कार्य किया गया हो एवं जो पोल लगाए गए हैं अभी कुछ में लाइट भी नहीं लगाई गई है। केवल तार खींचकर छोड़ दिया गया है।
पार्षद ने कहा है कि, लोगों के जान से खिलवाड़ न हो जो भी पैनल बॉक्स लगे हैं उसकी गुणवत्ता पर सुधार किया जाए। ताकि कोई खतरा न हो और इनकी अर्थिंग की गुणवत्ता रेजिस्टेंस भी चेक कराई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र