जल संसाधन एवं पर्वतीय पर्यावरण विषय पर व्याख्यान आयोजित
- Neha Gupta
- Feb 21, 2025


कठुआ 21 फरवरी । पीजी भूगोल विभाग जीडीसी कठुआ ने प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के कुशल मार्गदर्शन में एमए/एमएससी दूसरे और चैथे सेमेस्टर के छात्रों के लिए दो अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया।
इससे पहले स्वागत भाषण भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गुरदयाल ने प्रस्तुत किया। पहला अतिथि व्याख्यान जम्मू और कश्मीर में जल संसाधन विषय पर जम्मू विश्वविद्यालय के भूगोल में सहायक प्रोफेसर डॉ इंद्रजीत सिंह द्वारा दिया गया। उन्होंने स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर निकट भविष्य में जल संसाधनों की प्रासंगिकता और उनके संरक्षण का व्यापक विवरण दिया। दूसरे अतिथि व्याख्यान में वक्ता प्रोफेसर मोहम्मद सरफराज असगर प्रमुख पीजी भूगोल विभाग जम्मू विश्वविद्यालय थे। उन्होंने पर्वतीय पर्यावरण एवं वैश्विक स्तर पर इसके बदलते आयाम विषय पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर डॉ. रोहित सिंह, डॉ. सुरिंदर सिंह, डॉ. रूबी रैना, प्रोफेसर चरण सिंह, प्रोफेसर सुप्रिना अंडोत्रा, प्रोफेसर ज्योति शर्मा, प्रोफेसर रजनी वर्मा, प्रोफेसर बबीता भी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभाग के प्रोफेसर पवन कुमार ने प्रस्तुत किया।
---------------