भारतीय विवाह संस्कार एवं दांपत्य मर्यादा की प्रासंगिकता पर व्याख्यान

रुद्रप्रयाग, 17 मार्च (हि.स.)। शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में 19 मार्च को भारतीय विवाह

संस्कार एवं दाम्पत्य मर्यादा की प्रासंगिकता पर व्याख्यानमाला आयोजित की

जाएगी। इस मौके पर संस्कृत के विद्वान विवाह संस्कार की परंपरा और महत्ता के

बारे में जानकारी देंगे।

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी देववाणी संस्कृत के

प्रचार-प्रसार और भारतीय संस्कारों की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाने के

उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संस्कृत शिक्षा के सहायक

निदेशक व कार्यकम संयोजक मनसाराम मैंदुली ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन

केदारनाथ विस की विधायक आशा नौटियाल करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

   

सम्बंधित खबर