कौशांबी, 4 जनवरी (हि.स.)। मंझनपुर तहसील में लेखपाल संघ ने धरना देकर शनिवार को प्रदर्शन किया। लेखपालाें के प्रदर्शन ने संपूर्ण समाधान दिवस पूरी तरह से प्रभावित रहा। लेखपाल संघ ने एक दिवसीय प्रदर्शन कर एंटी करप्शन टीम के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई। इसके अलावा लेखपाल हत्याकांड के जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।
मंझनपुर तहसील परिसर में लेखपाल संघ ने नारेबाजी कर एंटी करप्शन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। लेखपाल संघ की मांग है कि प्रदेश में लेखपाल साथियों को एंटी करप्शन टीम झूठे व षड्यंत्र रचकर बेवजह परेशान कर रही है। उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है। इसके अलावा बरेली में मनीष कश्यप लेखपाल की हत्या भूमाफियाओं के द्वारा सुंनियोजित साजिश के तरीके कर दी गई। जिस पर प्रदेश सरकार को केंद्रीय जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच करानी चाहिए लेकिन सरकार ने अभी तक सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं की है।
लेखपाल संघ के मंत्री प्रदीप यादव ने बताया कि उनका यह प्रदर्शन एक दिवसीय है। प्रदर्शन के जरिए वह प्रदेश में एंटी करप्शन टीम के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। एंटी करप्शन टीम लेखपालों का उत्पीड़न कर रही है। इसके अलावा प्रदर्शन के जरिए मनीष कश्यप बरेली लेखपाल हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है। संघ के लेखपाल मामले में सीबीआई जांच की मांग सरकार से कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार