घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल, मुआवजा देने की मांग

रुद्रप्रयाग, 10 अगस्त (हि.स.)। जनपद के विकासखण्ड जखोली के ललूड़ी गांव में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सीएचसी जखोली लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

जखोली ब्लॉक के ललूड़ी गांव निवासी 50 वर्षीय रैजा देवी पत्नी पूर्व सैनिक कीर्ति लाल शनिवार सुबह आठ बजे कमलेक तौक के जंगल में घास लेने गई। इस बीच झाड़ी में घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली लाया गया, जहां उपचार चल रहा है।

रैजा देवी ने बताया कि गुलदार को सामने देखकर अचानक हमले से वह घबरा कर चिल्लाने लगी, तभी साथ में घास लेने गई अन्य महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर शोर-शराबा मचाया। गुलदार शोर मचाने पर भाग गया और उनकी जान बच गई।

क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी ने सीएचसी जखोली में जाकर महिला का हाल जाना। साथ ही वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने व घायल महिला को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर