जम्मू-कश्मीर के डोडा शहर में पकड़ा गया तेंदुआ, दूसरे की तलाश जारी

जम्मू, 16 अक्टूबर (हि.स.)। वन्यजीव अधिकारियों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक तेंदुए को पकड़ लिया जबकि दूसरे तेंदुए की तलाश जारी है।

दो बड़ी बिल्लियाँ कई दिनों से डोडा शहर के रिहायशी इलाकों में दहशत फैला रही थीं जिसके बाद वन्यजीव विभाग ने उन्हें पकड़ने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियान शुरू किया। वन्यजीव अधिकारी मनोहर लाल ने संवाददाताओं से कहा कि हमने सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभियान तेज कर दिया। टीम ने आज एक तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। दूसरे को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि पकड़े गए तेंदुए को किश्तवाड़ में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बीच अधिकारियों ने क्षेत्र में जंगली जानवरों की मौजूदगी के कारण लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर