जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित आशियाना ग्रीनवुड सोसायटी में लेपर्ड के मूवमेंट से हड़कंप मच गया है। लोग डर के साये में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे दो लोगों ने अपनी गाड़ी में लेपर्ड का मूवमेंट अपने मोबाइल में कैदा किया। इसके बाद वन-विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन-विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन लेपर्ड की कोई सूचना नहीं मिली।
वन विभाग अधिकारी जगदीश गुप्ता ने बताया कि गुरूवार सुबह आशियाना ग्रीनवुड सोसायटी में रहने वाले देश कक्कड़ और गिर्राज मीणा मॉर्निंग वॉक के लिए सोसायटी से बाहर अपनी कार में जा रहे थे। तभी मेन गेट से पहले सामने से एक जानवर का मूवमेंट हुआ। जैसे ही उसके गाड़ी नजदीक पहुंची तो पता चला कि वह लेपर्ड है। कुछ देर तक लेपर्ड सोसायटी ऑफिस के वॉक वे पर टहलता रहा। थोड़ी देर बाद वह जंगल की तरफ चला गया। उन्होंने इसका वीडियो बनाया । उसके बाद से ही पूरी सोसायटी के फ्लैट में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। ऐसे में सभी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं।
जगदीश गुप्ता ने बताया भोजन और पानी की तलाश में लेपर्ड कई बार जंगल से भटककर आबादी इलाके में पहुंच जाता है। आशियाना ग्रीनवुड सोसायटी का इलाका भी अरावली पर्वत श्रृंखला से सटा हुआ है। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच लेपर्ड को ढूंढने का प्रयास भी किया। आसपास कोई लेपर्ड नहीं मिला। विभाग के कर्मचारी लेपर्ड को सर्च करने में जुटे हुए हैं। ताकि समय रहते उसे पकड़ कर आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश