
पौड़ी गढ़वाल, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के ग्रामीण इलाकों में गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान है। गुलदार कभी ग्रामीणों के मवेशियों तो कभी ग्रामीणों को अपना निवाला बना रहा है। कोट ब्लाक के ग्राम सिराला में भी गुलदार ने बीते शुक्रवार की देर रात को मवम्बर सिंह की चार बकरियों को मार डाला।
पीडित ने अपनी आजीविका चलाने के लिए लोन पर यह बकरियां ली थी। वहीं, गांव में गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि आए दिन गुलदार के गांव के पास दिखाए देने से दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने पीडित को मुआवजा देते हुए गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह