कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर रूट में बुधवार को कम चलेंगी मेट्रो ट्रेनें
- Admin Admin
- Feb 25, 2025

कोलकाता, 25 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को महाशिवरात्रि है और इस दिन राज्य सरकार का अवकाश रहेगा। इसलिए बुधवार को ब्लू लाइन पर मेट्रो ट्रेनें कम चलेंगी। कोलकाता मेट्रो रेल प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अन्य दिनों की तुलना में महाशिवरात्रि के मौके पर कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर तक पूरे दिन 236 मेट्रो सेवाएं उपलब्ध होंगी। सामान्यतः ब्लू लाइन पर प्रतिदिन 262 मेट्रो ट्रेनें चलती हैं जो शिवरात्रि के दिन यह संख्या घटकर 236 रह जाती है। इनमें से 118 मेट्रो सेवाएं उस दिन उपलब्ध रहेंगी।
बताया गया है कि नोआपाड़ा से कवि सुभाष के लिए दिन की पहली मेट्रो और कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर के लिए दिन की पहली मेट्रो सुबह 6:50 बजे उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष और महानायक उत्तमकुमार से दक्षिणेश्वर के लिए दिन की पहली मेट्रो सुबह 6:55 बजे उपलब्ध होगी। यानी समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा