लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत भागलपुर पहुंचे विकास वैभव, युवाओं से किया संवाद
- Admin Admin
- May 03, 2025

भागलपुर, 03 मई (हि.स.)। लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत आईपीएस अधिकारी विकास वैभव शनिवार को भागलपुर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
उनके आगमन पर भागलपुर के परिसदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद किया और उन्हें शिक्षा, समता और उद्यमिता के महत्व को समझाते हुए प्रेरित किया।
विकास वैभव ने अपने संबोधन में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि हम सब मिलकर बिहार को प्रेरित कर सकते हैं। जरूरत है एक सकारात्मक सोच और साझा प्रयास की। इसके पूर्व उनके भागलपुर पहुँचते ही लेट्स इंस्पायर बिहार के सैकड़ों युवा-युवतियाँ उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े। उनका पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागलपुर के कई शिक्षाविद, समाजसेवी और लेट्स इंस्पायर बिहार के सदस्य भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर