हिसार संघर्ष समिति ने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए जिला नगर योजनाकार को सौंपा पत्र

अवैध कालोनियों को अप्रूव्ड बताकर जनता की खून-पसीने की कमाई का लूटने का काम कर रहे कॉलोनाइजरहिसार, 3 जून (हि.स.)। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने जिला नगर योजनाकार अधिकारी दिनेश कुमार को पत्र सौंपकर शहर में जगह-जगह कॉलोनाजइर्स द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि कैमरी रोड पर राधिका धाम के नाम से अनअप्रूव्ड कॉलोनी काटी गई है जिसके प्लॉट्स को आम जनता में अप्रूव बताकर बेचा जा रहा है। यह कॉलोनी ‘रेरा’ की शर्तों को पूरा नहीं करती, कॉलोनी में स्कूल, हॉस्पिटल, व पार्क आदि के लिए जगह छोडऩा जरूरी होता है जिसकी जगह कॉलोनी में नहीं छोड़ी गई है। इसके अलावा जिस जमीन पर यह कॉलोनी काटी गई है वह आर जोन में नहीं आती जो कि नियमों के खिलाफ है। इसलिए राधिका धाम तथा इस जैसी अन्य कॉलोनियों को काटने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। डीटीपी दिनेश कुमार ने समिति को पूरा आश्वासन दिया कि नियमों के विरुद्ध जिसने भी कॉलोनी काटी हैं उन पर जरूर कार्यवाही की जाएगी।जितेंद्र श्योराण ने मंगलवार काे बताया कि ये कॉलोनाइजर इन कॉलोनियों को अप्रूव्ड बताकर लोगों को अपने झांसे में लेकर उनकी खून-पसीने की कमाई को लूटने का काम करते हैं। इन कॉलोनियों में मकान बनाने पर विभाग द्वारा आम जनता के मकानों को तोड़ा जाता है जबकि इसके असली जिम्मेवार ये कॉलोनाइजर होते हैं। विभाग को चाहिए कि इसकी भरपाई उन्हें कॉलोनाइजर्स से करनी चाहिए न कि वह आम जनता के सपनों के घर को तोड़े।जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि हिसार शहर के आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही है इनमें कॉलोनाजइर भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर लूटने का काम करते हैं। विभाग द्वारा ऐसे अवैध कॉलोनाइजरों पर ततत्परता से कार्रवाई कर रोक लगाने का काम किया जाए ताकि आमजन को इन लुटेरों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आम नागरिक का सपना होता है कि उसका शहर में एक मकान हो और वह अपने परिवार एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा व अन्य सुविधाएं प्रदान कर सके। जितेन्द्र श्योराण ने प्रशासन से अपील की कि अब तक जितनी भी अवैध कॉलोनियां जैसे कि राधिका धाम, कैमरी रोड एवं अन्य कॉलोनियां जिनके नाम जल्द ही विभाग को उपल्बध करवाएंगे, जो कि शहर मे काटी जा चुकी हैं, उन पर तत्परता से कार्रवाई की जाए। उन्होंने अब तक जितने भी प्लॉट बेचे हैं उससे आम नागरिक को भरपाई करवाई जाए और जो नई कॉलोनियां काटी जाती हैं उनको डीटीपी विभाग के द्वारा स्वीकृति पत्र सार्वजनिक करने का आदेश दिया जाए। जिला नगर योजनाकार विभाग सभी अवैध कॉलोनाइजरों पर तवरित कार्रवाई करे नहीं तो समिति द्वारा शहर के पीडि़त लोगों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी शासन-प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर