दिल्ली महापौर ने एमसीडी के 200 दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने संबंधी किए पत्र प्रदान

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने सोमवार को दुर्घटना में पैर गंवाने वाले सफाई कर्मचारी शीश पाल के आश्रित पुत्र को दिल्ली नगर निगम में नियमित आधार पर नौकरी का नियुक्ति का पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही एमसीडी के 200 दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने संबंधी पत्र भी प्रदान किए।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि नगर निगम की भाजपा सरकार निगम के सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है।

इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आते ही सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थायी समिति बने अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं और 200 सफाई कर्मचारियों को आज नियमित किया जा रहा है।

महापौर ने कहा कि जल्द ही बाकी बचे अस्थायी सफाई कर्मचारियों को भी तेजी से नियमित किया जाएगा।

सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर निगम की रीढ़ हैं। जो दिल्ली को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सफाई कर्मी हमारे स्वच्छता सैनिक हैं जो शहर को स्वच्छ रखकर सभी नागरिकों की बीमारियों से रक्षा करते हैं।

महापौर ने कहा कि सफाई कर्मीयों ने कोविड महामारी के दौरान दवाइयों के छिड़काव से लेकर कूड़े के समुचित निपटान में भी केंद्रीय भूमिका निभाई और कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी महत्ती योगदान दिया।

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि वह दिल्ली के सभी सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि दिल्ली नगर निगम उनके हितों को लेकर पूर्ण रूप से संवेदनशील और समर्पित है। नगर निगम सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए हरसभंव उपाय लागू करने के लिए प्रयास करता रहेगा।

इस मौके पर उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा और नेता सदन प्रवेश वाही मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर