महानगर के सभी पालतू कुत्तों का अनिवार्य हो लाइसेंस : नगर आयुक्त

— समय-समय पर पालतू कुत्तों के वैक्सीनेशन कैम्प का भी हो आयोजन

कानपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। शहर में जो लोग पालतू कुत्ते घरों पर रखें हुए हैं उनको चिन्हित किया जाये। इसके साथ ही महानगर के सभी पालतू कुत्तों का लाइसेंस बनवाना अनिवार्य किया जाये। यही नहीं उनके वैक्सीनेशन के लिए समय-समय कैम्प का भी आयोजन किया जाये। यह बातें सोमवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कही।

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सोमवार को फूलबाग स्थित एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर (डॉग) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर ए0बी0सी0 सेन्टर में 40 कैनलो में 125 आवारा कुत्ते संरक्षित मिले, जिनके खान-पान व देख-रेख की व्यवस्था उत्तम पायी गयी। सेन्टर के ऑपरेशन थियेटर में डा0 प्रदीप के द्वारा कुत्ते का स्टरलाइजेशन (नसबंदी) का कार्य किया जा रहा था। सेन्टर की साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। ए0बी0सी0 सेन्टर में आवारा कुत्तों में एनीमल बर्थ कन्ट्रोल प्रोग्राम फर्म मे0 फ्रेडिकोज सेसा (रजि0), दिल्ली के द्वारा संचालित किया जा रहा है। ए0बी0सी0 सेन्टर में उपस्थित वेटनरी सर्जन द्वारा बताया गया कि आवारा कुत्तों में बधियाकरण के कार्य हेतु, 03 वेटनरी सर्जन, 12 सपोर्टिंग स्टाफ, 02 डॉग कैचर, 40 कैनल की व्यवस्था की गयी है। सेन्टर में प्रतिदिन औसतन 40 सर्जरी की जाती है। स्टरलाइजेशन प्रक्रिया के तहत प्रथम दिवस-आवारा कुत्तों को पकड़ना, द्वितीय दिवस-कुत्तों में स्टरलाइजेशन का कार्य, तृतीय दिवस-पोस्ट ऑपरेटिव केयर, चतुर्थ व अंतिम दिवस-मूल स्थान पर छोड़ने का कार्य एन्टी रैबीज वैक्सीन लगाने के पश्चात किया जाता है।

शहर में ए0बी0सी0 सेन्टर की क्षमता में वृद्धि किये जाने को लेकर किशनपुर में नवीन ए0बी0सी0 सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि निर्माण का कार्य सितम्बर माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जाए। नगर निगम सीमान्तर्गत समस्त पालतू कुत्तों का लाइसेन्स बनवाना अनिवार्य किया जाये। साथ ही समय-समय पर पालतू कुत्तों के वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन भी किया जाये। इस दौरान मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 निरंजन, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा0 शिल्पा सिंह, संस्था के पशुचिकित्सक डा0 प्रदीप व डा0 हेमन्त व अन्य सपोर्टिंग स्टाॅफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश

   

सम्बंधित खबर