गांदरबल के कंगन में तीन रेस्टोरेंटों के लाइसेंस निलंबित

जम्मू,, 10 सितंबर (हि.स.)।

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन क्षेत्र में खाद्य नमूनों की जाँच में खामियाँ पाए जाने के बाद अधिकारियों ने तीन रेस्टोरेंटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।

फूड इंस्पेक्टर इंचार्ज फ़याज़ अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नियमित जाँच के तहत कंगन के कई रेस्टोरेंटों से नमूने लिए गए थे। लैब जांच रिपोर्ट में अनियमितताएं सामने आने पर तीन रेस्टोरेंटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिन रेस्टोरेंटों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें शाही तहज़ीब, पठान रेस्टोरेंट और बजाद रेस्टोरेंट शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर