उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद पीड़ितों के परिजनों को 250 से ज़्यादा नियुक्ति पत्र सौंपे

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद पीड़ितों के परिजनों को 250 से ज़्यादा नियुक्ति पत्र सौंपे


श्रीनगर, 5 अगस्त । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आतंकवाद पीड़ित परिवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को योग्य परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी प्रदान करके सहायता प्रदान करना था।

उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल सिन्हा ने स्वयं उत्तर, दक्षिण और मध्य कश्मीर के पीड़ितों और उनके परिजनों को 250 नियुक्ति पत्र दिए।

उपराज्यपाल ने पीड़ित परिवारों से भी बातचीत की और उन्हें उनके कल्याण और पुनर्वास के लिए प्रशासन की निरंतर प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि यह कार्यक्रम अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था।

   

सम्बंधित खबर