उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बीएसएफ के जांबाज सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- May 11, 2025

जम्मू, 11 मई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बीएसएफ के जांबाज सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी और राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त डॉ राज कुमार थापा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उपराज्यपाल ने जम्मू के आरएस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के दौरान शहीद हुए सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं हमारे बीएसएफ के जांबाज सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। इससे पहले दिन में उपराज्यपाल ने जम्मू में दिवंगत डॉ राज कुमार थापा के परिवार से भी मुलाकात की। डॉ थापा राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के रूप में कार्यरत थे और उन्हें एक प्रतिबद्ध लोक सेवक के रूप में याद किया जाता था। उपराज्यपाल ने कहा कि डॉ. थापा का जम्मू-कश्मीर के विकास में योगदान बहुत बड़ा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता