राष्ट्रीय एकता दिवस पर उपराज्यपाल ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
- Neha Gupta
- Oct 31, 2025

श्रीनगर, 31 अक्टूबर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई।
दौड़ शुरू होने से पहले उपराज्यपाल ने प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई और देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के सामूहिक संकल्प की पुष्टि की। इस कार्यक्रम में छात्रों, युवाओं और अधिकारियों ने भाग लिया जो सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिक प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भी भाग लिया।



