(अपडेट) मौसम साफ रहने और हवाएं चलने से गिरा प्रदेश के अधिकांश शहरों का पारा

जयपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में मंगलवार को मौसम साफ रहा और मध्यम गति की हवाएं चली। इससे प्रदेश के अधिकांश शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शहरों के तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि पूर्वी राजस्थान में आगामी दो दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 2-3 दिन जारी रहने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों से मानसून विदा हो चुका है तथा आगामी 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। दधिण- पश्चिमी मानसून की वापसी रेखा 32 डिग्री नोर्थ, 74 डिग्री ईस्ट में तरनतारन, संगरूर, जींद, रेवाडी, टोंक, मेहसाणा तथा पोरबंदर के 21 डिग्री नोर्थ, 68 डिग्री ईस्ट से होकर गुजर रही है। सोमवार को पूर्वी राजस्थान में कही-कही पर हल्की से मध्यम बारिश हुई तथा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा । राज्य में सर्वाधिक बारिश प्रतापगढ़ में 28.0 मिलीमीटर दर्ज हुई। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.1 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर की रात प्रदेश में सबसे गर्म रही। जयपुर के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर