
-25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होगा चिंतन शिविर
नैनीताल, 02 अप्रैल (हि.स.)। मसूरी के बाद अब सरोवर नगरी नैनीताल में 25 से 27 अप्रैल तक चिंतन शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इस शिविर में नीति आयोग के प्रतिनिधि, निवेशक, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।
यह बात शिविर की तैयारियों को लेकर नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को नैनीताल के डा. आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कही। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आयोजन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने एटीआई के महानिदेशक डा. बीपी पांडे के साथ भी चर्चा कर शिविर की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया और अकादमी परिसर व विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया। बताया कि चिंतन शिविर में राज्य में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने, निवेश को बढ़ावा देने, आजीविका के साधनों में वृद्धि करने और सुशासन को और प्रभावी बनाने पर व्यापक मंथन किया जाएगा। सरकार चाहती है कि उत्तराखंड को निवेश और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में और आगे ले जाया जाए, ताकि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना सिंह, निदेशक नियोजन मनोज पंत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान व विवेक राय, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी