रामगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर 39 पंचायत ज्ञान केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया है। पतरातू प्रखंड में डीसी चंदन कुमार और विधायक रोशन लाल चौधरी ने ज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान डीसी ने बताया कि यह ज्ञान केंद्र विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा में सहायक होगा। इस दौरान विधायक रोशन लाल चौधरी एवं उपायुक्त चंदन कुमार ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू पंचायत में पंचायत ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिले के वरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों की उपस्थिति में अन्य पंचायतों में पंचायत ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया गया।
विधायक रोशन लाल चौधरी ने पंचायत ज्ञान केंद्र के माध्यम से होने वाले फायदों के प्रति सभी को जानकारी दी। उन्होंने इसका पूरा लाभ लेने की सभी से अपील की। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी को अन्य लोगों को भी इसके प्रति जानकारी देने व जागरूक करने की अपील की।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर पंचायत ज्ञान केंद्र की शुरुआत होना शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम है। अब बच्चों को अपने क्षेत्र के पंचायत में ही पुस्तकालय की सुविधा मिलेगी।
मौके पर उन्होंने सभी जिले वासियों से पंचायत ज्ञान केंद्र का पूरा लाभ लेने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान की तरह ही पुस्तक दान भी एक महादान है। उपायुक्त ने जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी जिले वासियों से अपने पास बड़ी पुरानी अथवा नई किताबों को दान करने सहित अन्य माध्यमों से पंचायत ज्ञान केंद्र को सहयोग करने की अपील की।
रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत दोहकातु, गोला प्रखंड अंतर्गत कोराम्बे, साड़म, सूत्री, चाडी, बरियातू, चोकाद, सोसोकला, पतरातू प्रखंड अंतर्गत चोरधरा, पालू, लबगा, पतरातू, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़किपोना, भूचुंगडीह, चितरपुर पूर्वी, मायल, दुलमी प्रखंड अंतर्गत उसरा, सिकनी, सिरु, मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू पूर्वी, कुजू पश्चिमी, ओरला, आरा उत्तरी, बड़गाँव, बुमरी, हेसागढ़ा, पिण्डरा, तापीन, सोनडीहा, सारूबेड़ा, नावाडीह, लईयो उत्तरी, माण्डूडीह, केदला उत्तरी, बारूघुटू मध्य, बारूघुटू पूर्वी, बारूघुटू उत्तरी, मंझलाचुम्बा, लईयो दक्षिणी पंचायत में पंचायत ज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश