फरीदाबाद में लाइनमैन ने फांसी लगाकर दी जान

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बिजली विभाग के लाइनमैन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर ज्यादा काम कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। गांव कावरां के रहने वाले विक्की ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका चाचा का लडक़ा मृतक अमित पिछले 15 साल से बिजली विभाग में लाइन मैन का काम रहा था। पिछले कुछ समय से उससे लगातार काम करवाया जा रहा था। जिसके चलते वह काफी परेशान चल रहा था। सोमवार देर रात को पुलिस ने उनको सूचना दी की उनके भाई अमित ने गांव नचौली एरिया स्थित अपने ऑफिस के कमरे में फांसी लगा ली है। जिसके बाद वह परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे को खोला,जहां पर अमित का शव फांसी से लटका हुआ था। जिसके बाद वह लोग उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए गए। मृतक अमित अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसके परिवार में पत्नी और उसका बेटा शिवम (15), समर (12), बेटी आस्था है। इनके अलावा परिवार में मॉ और पिता है। मृतक के भाई विक्की ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी अमित से लगातार काम करवा रहे थे। जिसके चलते वह परेशान था। मामले को लेकर बिजली विभाग की किसी भी अधिकारी ने कोई बयान नही दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर