लायंस क्लब ने पहाड़ी मंदिर में कांवरियों में बांटा प्रसाद
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
रांची, 21 जुलाई (हि.स.)। सावन के पावन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रांची ने सोमवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में कांवरियों की सेवा के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सुबह से ही कार्यक्रम के तहत मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने क्लब के सदस्यों ने कांवरियों को नींबू शरबत और चना का प्रसाद वितरित किया।
साथ ही कांवरियों को स्मृति स्वरूप भगवान भोलेनाथ का एक पवित्र लॉकेट भी उपहार के रूप में भेंट किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण श्रद्धा से स्वीकार किया। कार्यक्रम के चेयरपर्सन लायन रविन्द्र कुमार बर्नवाल के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सावन में कांवरियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है।
क्लब के सचिव लायन अनिल कुमार गोयल ने सभी सदस्यों और सहयोगियों को उनकी सेवा भावना और उत्साह के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में लायन धीरज ग्रोवर की सराहनीय भूमिका रही।
सेवा कार्यक्रम में लायन वीपी जायसवाल, लायन राजेश मोर, लायन मंजुला जायसवाल, लायन रजनी मोर, लायन सुनीता चौधरी, लायन सुबोध कुमार वर्मा और लायन बीना अग्रवाल की सक्रिय भागीदारी निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



