बलात्कार के आरोपित के साथ शराब पार्टी, विवादों में घिरी दक्षिण 24 परगना की माकपा नेता
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

दक्षिण 24 परगना, 15 जून (हि. स.)। सामने शराब का गिलास और मुंह में सिगरेट लेकर बलात्कार के आरोपित के साथ एक ही जगह बैठकर 'पार्टी' कर रहीं हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद दक्षिण 24 परगना जिले की माकपा कमेटी की सदस्य तनुश्री मंडल विवादों में हैं। तृणमूल ने इसकी कड़ी निंदा की है जबकि खबर लिखे जाने तक माकपा नेता की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
रविवार को तृणमूल नेता मृत्युंजय पाल ने सोशल मीडिया पर महिला माकपा नेता की 'नशे की पार्टी' की तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, विधानसभा में खाली लेकिन नशे में धुत। दक्षिण 24 परगना में माकपा नेता तनुश्री की 'नशे की पार्टी'। विधानसभा में एक भी सीट नहीं, लेकिन नशे में 100 में से 100!
राज्य में माकपा के सांगठनिक पतन के बीच हाल ही में दक्षिण 24 परगना जिला समिति सदस्य तनुश्री मंडल की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वे हाथ में शराब का गिलास लिए पार्टी के एक अन्य युवा नेता के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके बगल में बैठे युवा नेता अभिनंदन दत्तगुप्ता हैं, जो मध्य जादवपुर क्षेत्र समिति के सदस्य हैं और वर्तमान में बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों में आरोपित हैं। फिर भी, यह आरोप लगाया जाता है कि पार्टी द्वारा उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय