यूपी से मछली की पेटी में छुपाकर लायी जा रही शराब बरामद

-झखियां में नकली अंग्रेजी शराब फैक्टी का पुलिस ने किया उद्भेदन

पूर्वी चंपारण,13मार्च(हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र बसवरिया नहर के समीप से पुलिस ने अंग्रेजी शराब लदी एक पिकअप गाड़ी बरामद किया है। पुलिस ने पिकअप चालक को भी पकड़ने में सफलता पाई है। बरामद अंग्रेजी शराब यूपी निर्मित है। शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए मूल्य का बताया जाता है।

पकड़ा गया पिकअप के चालक येतुल्लाह आलम पलनवा थाना के बहुअरी गांव का रहने वाला है। उक्त शराब गोरखपुर से पहाड़पुर होते हुए गायघाट की ओर से कोटवा जाने वाली थी। जहां कोटवा में डिलेवरी करनी थी। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि होली पर्व में एक पिकअप पर विदेशी शराब छुपाकर तुरकौलिया के रास्ते जाने वाली है। शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देने के लिए मछली वाले फोम के कार्टून में बर्फ के साथ शराब छुपाया गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर करीब एक किलोमीटर दूर खदेड़कर बसवरिया नहर के पास पकड़ा।

पिकअप की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए। मछली रखने वाले फोम के कार्टून में शराब रखकर शील किया गया था। वही कुछ डिब्बों में केवल बर्फ का टुकड़ा रखा गया था। 40 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया। वही चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है कि शराब का खेप किसको डिलिवरी करनी थी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा। तस्करों की पहचान की जा रही है।

दूसरी तरफ जिले के बंजरिया व तुरकौलिया थाना क्षेत्र की सीमा पर एक नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्टी का भी भंडाफोड़ हुआ है। नकली शराब सेमरा पाठक टोला के एक फूस के घर मे बनाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना पर छापेमारी कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी भाग निकला।महिला तस्कर उक्त गांव के राजदेव महतो की पत्नी जासो देवी है। जबकि फरार तस्कर झखिया सेमरा भेखा चौक का अशोक चौधरी है। तलाशी के दौरान आरएस कंपनी के 375 एमएल का खाली बोतल 70 पीस और 750 एमएल का 28 पीस खाली बोतल बरामद हुआ। वही दो पीस पानी के बोतल से डेढ़ लीटर केमिकल बरामद हुआ। साथ ही करीब दो लीटर स्प्रिट भी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नकली शराब मामले में महिला समेत दो पर एफआईआर दर्ज हुआ है। जबकि बरामद शराब मामले में कारोबारियों की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर