साहित्य व लेखन विधा ने समाज में जीवन मूल्यों एवं परंपपराओं को किया सुदृढ़: ऋतु खण्डूडी
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
- विधानसभा सभागार में अध्यक्ष ने काव्य संग्रह प्रेरणास्रोत पुस्तक का किया विमोचन
- डा. रविंद्र कुमार सैनी की इस पुस्तक में 111 व्यक्तियाें के जीवन पर संग्रहित हैं कविताएं
देहरादून, 23 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा सभागार में बुधवार को डा. रविंद्र कुमार सैनी के काव्य संग्रह प्रेरणास्रोत पुस्तक का विमोचन किया। उन्हाेंने कहा कि साहित्य व लेखन विधा ने समाज में जीवन मूल्यों एवं परंपपराओं को सुदृढ़ किया है। आज समाज में अध्यनशीलता व लेखन विधा को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी महानुभवों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने को स्थापित किया और इनके जीवन से लेखक ने कुछ न कुछ प्रेरणा प्राप्त की होगी। ऐसे सभी प्रेरणाप्रद व्यक्तियों के जीवन में कोई न कोई सद्गुण रहा होगा, इसलिए ये लोग पुस्तक का अंश बन पाएं। हमें भी अपने जीवन की किसी न किसी एक विधा में विशेष योग्यता रखनी होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी में स्वाध्याय व अध्ययन की प्रवृत्ति कम होती जा रही है। आज हम केवल गुगल के ज्ञान पर ही निर्भर हो रहे हैं, जो विकसित समाज के लिए अच्छा नहीं है। साहित्य सृजन से ही समाज को जागरूक व स्वस्थ मानव संसाधन मिल सकते हैं। साथ ही अच्छी पुस्तकें समाज का चित्र बदल सकती है।
उल्लेखनीय है कि इस काव्य संग्रह पुस्तक में 111 व्यक्तियों के जीवन पर कविताएं हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने पुस्तक के लेखक डा. रविंद्र सैनी सहित सभी लेखकों व साहित्यकारों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में डा. एसपी खाली, प्रदीप रावत, विरेंद्र पेटवाल, केके मदान, राजेश सेठी, सीएम पयाल, अनमोल सैनी, जितेंद्र चौधरी और प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण